अभिषेक मिश्रा/ बिलासपुर
ग्रीष्मोत्सव की दूसरी सांस्कृतिक संध्या कलाकारों ने खूब धमाल मचाई। हालांकि थोड़ी देर के लिए बारिश ने फिर से खलल डाल दिया। मगर लोगों का उत्साह बना रहा। सभी पंडाल में बैठे रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में विशेष रूप से सांसद अनुराग ठाकुर, घुमारवीं के विधायक राजेन्द्र गर्ग व सदर विधायक सुभाष ठाकुर उपस्थित हुए।
वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता मेला अध्यक्ष एसडीएम शशी पाल शर्मा ने की। मेला कमेटी ने सभी उपस्थित विशेष अथितियों का स्वागत किया। इन दिनों यू-ट्यूब पर छाई पूजा चौधरी स्टेज पर आते ही समा बांध दिया। उन्होंने हाय रे दिलो रे राजा…., इस गराई देया लम्बडा हो.., दिल ता हुआ मेरा तेरा दीवाना.., इक दिन मैं तेरा…, लच्छी लच्छी लोक गलांदे आदि गाने गाकर खूब स्म बांधा।
हरवंश रघुबंशी ने बाबा जी.., शिमले रिये छोरिये.., दीवाना होता है.., यारा तेरी यारी.., कोलडेम इथी लगया ओ जानी मेरिये असां नोइयां जगा जाना आदि गीत प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी। प्रिंस कपिल ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी। इसके बाद स्टार कलाकार कार्तिक ने खामोशियां सांग पेश कर पंडाल को नाचने पर विवश कर दिया।
इसके उपरांत मैं तैनू समझावां कि.., तेरे मस्त मस्त दो नैन गीत गाये। इससे पहले महिला मण्डल रच्छेडा ने गंगी, पंजैल ने नित दी नराजगी तेरी, शगुन ने पटाखे पोन नू, सानिया ने नैनो वाले नैण, लश्करी राम ने आजा देखी लै दिला दिये, महिला मण्डल माकड़ी ने धारा परा रेया पिपलुया ओ, प्रिया कौशल ने घूमर नृत्य, सरोज शर्मा ने मोहना, मोहाना कला सन्स्क्रितिक मंच ने चाणनिया रातां रा नराजा, उमंग शर्मा व प्रिया ने ना ना ना ना रे, भरत कुमार ने लाई भी नी गई, जालपा महिला मण्डल ने लोकनृत्य, महिला मण्डल लुहनु ने लोकनृत्य, बबीता शर्मा ने मै तां जज बकीलं दी, श्याम लाल बर्धन एन्ड पार्टी ने गुग्गा गाथा, प्रीटी महाजन ने बाबुल प्यारे, महिला मण्डल अवधानीघाट ने लोकनृत्य प्रस्तुत किया।
इसके आलावा इशिता ने डांस, शिवांश ने भी डांस, अन्नू व गौरी ने कथक, ब्राह्मी देवी ने घरा छुटिया आईजा रे, बलदेव शर्मा ने कर चले फिदा हम वतन, नरेश सोनी ने कैसा लगा गोरिए, हिमानी ने मैक्या ना गोरिए, राघव ने तू लौंग मैं इलाइची प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी।