एमबीएम न्यूज़ / बददी
अंडर 14 क्रिकेट में अब बददी के तीन सितारे अपने जलवे बिखेरेंगे। शहर के तीन किशोर जिला क्रिकेट टीम में चयनित हुए हैं जिससे शहर के क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह का माहौल है। शुभम शर्मा पुत्र पंकज शर्मा निवासी वार्ड नं 2, अक्षय वशिष्ट पुत्र प्रवेश वशिष्ट हाऊसिंग बोर्ड फेस दो व राहुल कुमार पुत्र रमेश सिंह निवासी हाऊसिंग बोर्ड फेस 3 जिला टीम के लिए सिलेक्ट हुए हैं। तीनों युवा खिलाडी बददी क्रिकेट एकेडमी जिसको एचपीसीए ने मान्यता दे रखी है के सानिध्य में दिन रात प्रैक्टिस करके सिलेक्ट हुए हैं।
पहली बार बद्दी से तीन युवा जिला की टीम में पहुंचे हैं जिन्होने यहां तक पहुंचने के लिए दिन रात मेहतन कर और जिला सोलन की टीम में स्थान पाया है। गत दिनों सोलन में यह ट्रायल हुए थे जिसमें 80 बच्चों ने भाग लिया था जिसमें से 15 का चयन सोलन जिला टीम में हुआ है।
स्थानीय निवासी पंकज शर्मा ने कहा उनको बेटा व अन्य दो युवा जिला टीम में चयनित हुए हैं जिससे बद्दी का नाम रोशन हुआ है। उन्होने आशा व्यक्त की वो टीम में अच्छा प्रदर्शन करके प्रदेश की टीम में स्थान बनाने में अवश्य कामयाब होंगे।
Leave a Reply