एमबीएम न्यूज़/ कुल्लू
पर्यटन नगरी मनाली के पर्यटन स्थल सोलंगनाला में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मनाली पुलिस को दी और मनाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस के अनुसार शव नेपाली मूल के व्यक्ति का लग रहा है, लेकिन उसकी पूरी तरह से शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है।
Demo pic
सोलंगनाला और आस-पास रहने वाले मजदूरों से इसकी शिनाख्त करवाई जा रही है। एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और शव का मनाली शव गृह में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया अपनाई जा रही है।
जिससे व्यक्ति की मौत के कारणों का पता चल पाएगा। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में लग रहा है कि व्यक्ति की गिरकर मौत हुई होगी लेकिन पूरी तरह से पोस्टमार्टम के बाद ही खुलासा हो पाएगा।
Leave a Reply