जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छठी के लिए प्रवेश परीक्षा 21अप्रैल को

रिकांगपिओ/ जीता सिंह नेगी
जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांगपिओ किन्नौर में सत्र 2018-19 में कक्षा छठी के लिए प्रवेश परीक्षा 21 अप्रैल 2018 शनिवार को जिला के चार परीक्षा केंद्रों राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सांगला, भावानगर, पूह, रिकांगपिओ में आयोजित होनी है।
   प्राचार्य नवोदय स्कूल रिकांगपिओ अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि प्रवेश परीक्षा के लिए जिन अभ्यर्थियों ने अपना ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से पंजीकरण किया था उन का प्रवेश पत्र सीबीएसई द्वारा जारी किया है।
   उन्होंने कहा कि  परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों ने लोकमित्र केंद्र के माध्यम से अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवाया था वे अपना प्रवेश पत्र अपने नजदीकी किसी भी लोकमित्र केंद्र के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। जिन अभियर्थियों ने जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांगपिओ के माध्यम से ऑफलाइन पंजीकरण करवाया वे विद्यालय में आ कर अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते है।

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *