चंबा की सोनाली बनी बीबीए टॉपर

एमबीएम न्यूज़ /चंबा
मोहल्ला मुगला से संबंध रखने वाली चंबा कॉलेज की छात्रा सोनाली कुमारी ने बीबीए में प्रदेश स्तर पर पहला स्थान झटककर जिला का नाम रोशन किया है। सोनाली की इस उपलब्धि के चलते कॉलेश प्रशासन गदगद है। वहीं, सोनाली ने इसका श्रेय अपने गुरूजनों व माता-पिता को दिया है।
        इस उपलब्धि पर जहां पिता तरलोक चंद को सोनाली पर फक्र है तो वहीं माता चंपा देवी खुशी से फूले ही नहीं समा रही है। सोनाली बैंकिंग सेक्टर में जाना चाहती है और इसके लिए जमकर पढ़ाई भी कर रही है।
        गौरतलब है कि सोनाली चंबा कॉलेज से शिक्षा ग्रहण की है। अपनी मेहनत के बूते सोनाली ने प्रदेश भर में पहला स्थान झटककर पिछड़े जिला चंबा का नाम रोशन किया है। सोनाली की इस उपलब्धि के लिए कॉलेज प्रशासन सम्मानित शुक्रवार को सम्मानित करेगा।
          चंबा कॉलेज की प्राचार्या सुमन बेदी ने बताया कि सोनाली ने बीबीए की परीक्षा में प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल किया है। सोनाली को इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कॉलेज स्टाफ की ओर से सोनाली को मुुबारकबाद दी है।

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *