अभिषेक मिश्रा/ बिलासपुर
घुमारवीं फुटबाल क्लब ने दो शुन्य से जीता घुमारवीं ग्रीष्मोत्सव फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब। पांच दिवसीय जिला स्तरीय ग्रीष्मोत्सव घुमारवीं की खेलकूद प्रतियोगिता के प्रथम दिन फुटबॉल की पर्तिस्पर्धाएँ आयोजित की गई। जिसका विधिवत शुभारम्भ ग्रीष्मोत्सव घुमारवीं की खेलकूद प्रतियोगिता के संयोजक एंव प्रधानाचार्य जोगिन्द्र सिंह ने किया।
प्रथम मैच स्टार फुटबॉल क्लब बिलासपुर व एवर ग्रीन फुटबॉल क्लब घुमारवीं के मध्य खेला गया। जबकि दूसरा मैच लखनपुर फुटबॉल क्लब और घुमारवीं फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया जिसमें घुमारवीं फुटबॉल क्लब ने चार-एक से जीत हासिल की। फाईनल मैच में घुमारवीं फुटबॉल क्लब नेएवर ग्रीन फुटबॉल क्लब घुमारवीं को दो शुन्य से मात दे कर ग्रीष्मोत्सव की ट्राफी अपने नाम कर ली।
जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष निरलाक्ष गुप्ता ने विजेता व उपविजेता टीमों को पारितोषिक वितरित किए। खेल की अन्य स्र्पधाओं में बास्केटबाल और वॉलीबॉल की आठ टीमों के मध्य स्पर्धाएं हुई जबकि बास्केटबॉल में आर्मी मण्डी, बल्ली, शिवा कालेज, घुमारवीं कालेज, बिलासपुर और घुमारवीं की टीमो के मध्य मैच खेले गए जिनके फाइनल मैच कल 7अप्रैल को आयोजित किए जाएगें।
Leave a Reply