एमबीएम न्यूज़ / शिमला
सिटी पुलिस ने ओल्ड बस स्टैंड के समीप एक निजी होटल में ठहरे एक व्यक्ति के कब्ज़े से 202 ग्राम चरस बरामद की है। कुल्लु जिले के आनी निवासी रामस्वरूप पुत्र उधम राम को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
आरोपी के खिलाफ सदर थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज हुआ है। बीती रात निजी होटल में तस्कर के रुकने की गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस तुरन्त हरकत में आई और दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। अब रिमांड के लिए आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
एसपी ने बताया कि नशे का धंधा करने वालों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा।
Leave a Reply