पूह में नागरिक-सैन्य सम्मेलन में कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा….

रिकांगपिओ/ जीता सिंह नेगी
   जिला किन्नौर के पूह में नागरिक-सैन्य सम्पर्क सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह सम्मेलन समान्य प्रशासन एवं सैन्य अधिकारियों के बीच महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार विमर्श हेतु आयोजित किया गया। सम्मेलन में सेना द्वारा जिले में हेलीकाप्टर दुर्घटना के बचाव हेतु हाई टेंशन केबल व स्पेन को शीघ्र चिन्हित करने का प्रशासन से आग्रह किया। सेना ने जिले में पर्यटको द्वारा थुराया सेटेलाइट फोन प्रयोग किये जाने की जानकारी दी, उन्होने बताया की जिला किन्नौर सीमा क्षेत्र होने के कारण यहा पर थुराया सेटेलाइट फोन पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाया गया है व पर्यटकों द्वारा इसके इस्तेमाल से सेना के कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है।
  इस समस्या के चलते सेना ने प्रशासन से जिले में स्थापित विभिन्न पुलिस चैक पोस्ट पर पर्यटको की चैकिगं कर थुराया सेटेलाइट फोन को जब्त करने की भी मांग रखी। सेना ने प्रशासन से डुबलिंग में भी एक चैक पोस्ट स्थापित करने की मागं रखी। सेना के अधिकारियां द्वारा रिकांगपिओ से चंण्डीगढ के लिए यात्री हवाई सेवा को आरम्भ करने की भी मागं रखी गई, जिस पर प्रशासन ने इस मामले का प्रस्ताव प्रदेश सरकार को भेजने का आश्वासन दिया।
  जिला किन्नौर बाढ जैसे आपदाओं के लिए संवेदनशील है और इस से निपटने के लिए सेना द्वारा हर वर्ष जुन माह में बाढ राहत प्रशिक्षण आयोजित किया जाता है, जिस के लिए सेना ने प्रशासन का भी सहयोग मांगा। उपायुक्त किन्नौर गोपाल चन्दं ने सम्मेलन के दौरान कहा की सेना और नागरिक प्रशासन के बीच सही तालमेल होना आवश्यक है ताकि सुरक्षा और समृद्वि का उपयुक्त वातावरण सृजित किया जा सके। उन्होने कहा की सेना द्वारा उठाये गये मुद्दों का प्रशासन द्वारा प्राथमिकता के आधार पर निपटारा किया जाएगा।
  उन्होने सेना द्वारा प्रशासन को विभिन्न अवसरो पर उपलब्ध करवाई जा रही सहायता के लिए सेना का धन्यवाद व्यक्त किया तथा जनहित में सेना द्वारा चलाई जा रहे विभिन्न गतिविधियों की भी सराहना की। इस सम्मेलन मे एस0 एम0 कमाण्डर, 136 इनफेनटरी ब्रिगेड ग्रुप के  ब्रिगेडियर एल0 एस0 लिडर, डिप्टी कमाण्डर कर्नल अनादी अतरिया, अन्य सेना अधिकारी तथा जिले के समस्त वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *