अभिषेक मिश्रा / बिलासपुर
खनन माफिया के खिलाफ खनन विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। खनन माफिया के खिलाफ सख्त हुए विभाग के हर रोज खनन रक्षक खड्डों में पहुँच कर खड्डों की रखवाली कर रहे है और इस दौरान अगर कोई वाहन खड्ड में खनन करता हुआ पकड़ा जाता है तो यह अधिकारी उसका चालान काट रहे है।
खनन माफिया के खिलाफ चलाए इस अभियान में मंगलवार को खनन रक्षक बक्शी राम और विवेक शर्मा ने जुखाला के साथ लगती अलीखड्ड में एक नए ट्रैक्टर को खनन करते हुए रंगे हाथ पकड़ा और मौके पर ही उसका चालान काटा।
खनन रक्षक ने बताया की नरेंद्र कुमार अली खड्ड से पत्थर भर कर ट्रैक्टरमें जा रहा था जब इस रोका गया और इसके कागज चैक किए गए तो पाया कि इसके पास माइनिंग फॉर्म नही था, जिसके चलते इसका चालान किया गया।
खनन रक्षक विवेक शर्मा ने बताया कि मार्च महीने उन्होंने अलीखड्ड में खनन करते हुए तीन ट्रैक्टर के चालान किए है और इस माह अभी तक एक चालान हुआ है। खनन रक्षक ने बताया कि खनन माफिया पर विभाग पूरी नजर लगाए बैठा है। यदि खनन करता हुआ कोई पाया जाता है तो उसे बिल्कुल भी बक्शा नही जाएगा।
Leave a Reply