पीताम्बर नेगी बने ठेकेदार यूनियन के अध्यक्ष 

एमबीएम न्यूज़ / रिकांगपिओ

पीडब्लयूडी ठेकेदार यूनियन भावानगर मण्डल के चुनाव यूनियन के पूर्व अध्यक्ष राज कुमार नेगी की अध्यक्षता में फिल्ड होस्टल भावा नगर में सपन्न हुई। जिस में ठेकेदार यूनियन से जुडे कई लोगों ने भाग लिया। चुनाव के दौरान सर्व सहमति से पीताम्बरदास नेगी कामरू को यूनियन का अध्यक्ष चुना गया जबकि अशोक नेगी निचार व राकेश लोकटस बटसेरी को उपाध्यक्ष बनाया गया।

  यूनियन के चुनाव के बाद पदाधिकारी
   इसी तरह दिलभाग नेगी चगांव को सचिव तथा राजेश उरनी, लक्ष्मणा सिहं निगुलसरी तथा अमिताब पोंडा को सह सचिव बनाया गया। इसी तरह विक्रम नेगी को कोषाध्यक्ष, वीर सिहं डेरयान चगांव व परमजीत आजयान पूर्वनी को ओडिटर नियुक्त किया गया।
  इसी प्रकार हरी कृष्ण मेबर, राज कुमार रकछम, पदम पूर सुंगरा, प्रताप चगांव, देविन्द्र सिंह बरी, राजेश सुगरा, सुंदर लाल पानवी, सुंदर सिंह कटगांव को सलाकार नियुक्त किया गया।

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *