पर्यटकों की बढ़ी परेशानी सुलभ शौचालय में पसरी गंदगी, पानी की सप्लाई बंद   

अभिषेक मिश्रा / बिलासपुर 
पर्यटन विभाग के सौजन्य से ब्रह्मपुखर में पर्यटकों व अन्य लोगों के लिए बनाया गया सुलभ शौचालय पिछले करीब एक महिने से पानी की सप्लाई बंद होने के कारण बन्द है। इस कारण यहां से गुजरने वाले पर्यटकों व स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां से प्रतिदिन हजारों लोग शिमला, मनाली, धर्मशाला आदि स्थानों के लिए गुजरतें है।
  सुलभ शौचालय का बोर्ड तो देखते है, लेकिन पानी न होने के कारण वे शौच आदि खुले में कर देते है। इस कारण वहां सारा वातावरण दूषित हो रहा है। इस से स्थानीय दुकानदारों व आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानिय लोगों गोपाल ठाकुर, राजू नड्डा, मदन महाजन, पुरषोतम शर्मा आदि ने पर्यटन विभाग से इस का रख-रखाव सही तरीके से करने की गुहार लगाई है। ताकि पर्यटकों के साथ स्थानीय लोग भी राहत की सांस ले सके इस के बारे मे जब आई पी एच विभाग जुखाला उपमंडल के कनिष्ठ अभियंता अरविंद शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि विभाग ने सुलभ शौचालय को जाने वाली पाइप की लाइन्मेंट बदली थी।
  सुलभ शौचालय के लिए पाइप से टी रखी है वहां से कनेक्ट करने तो पर्यटन विभाग का कार्य है। जब इस के बारे में पर्यटन उप निर्देशक मंडी पंकज शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनके पास अभी तक सुलभ शौचालय ब्रह्मपुखर में पानी की समस्या की शिकायत नहीं  आई थी। अगर ऐसी कोई समस्या है तो उसे दूर किया जाएगा ताकि पर्यटकों व अन्य लोगों को परेशानी न हो।

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *