एमबीएम न्यूज़ / हमीरपुर
देश शांति व शहीदों की याद में 2 अप्रैल से 10 अप्रैल तक विशाल गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ हो रहा है। इसके लिए शनिवार को हमीरपुर बाजार में लोगों ने भव्य दिव्य ज्योति शोभा यात्रा निकाली। जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। शोभा यात्रा गांधी चौक से होते हुए भोटा चौक व मुख्य बस स्टैंड से होते हुए गुजरी। जिसमें लोगों को महायज्ञ में भाग लेने का आह्वान किया गया।
इससे पहले ज्वालाजी से दिव्य ज्योति लाई गई तथा इसे ऊहल ले जाया जाएगा। टौणी देवी तहसील के ऊहल पंचायत के परनाली गांव में गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 35 हवन कुंड बनाए गए है, तथा 133 विद्वान पंडित इसमें हर रोज भाग लेंगे।
महायज्ञ कमेटी के संयोजक भूमि देव शात्री ने बताया कि इस तरह का आयोजन हिमाचल के साथ ही देश में पहली बार किया जा रहा है। देश में शांति व शहीदों की याद में इस कार्य को किया जा रहा है। इसमें क्षेत्र के लोगों का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। कार्यक्रम के लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है।