नाकेबंदी के दौरान बाइक सवार नशीली दवाइयों की खेप सहित धरा

एमबीएम न्यूज़ / ऊना

  गगरेट क्षेत्र के निकटवर्ती गांव संघनई में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नाकेबंदी के दौरान एक बाइक सवार युवक से अवैध नशीली दवाइयों की खेप बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

नशीली दवाइयों के साथ पकड़ा गया आरोपी

   जानकारी के अनुसार शनिवार को दिन के समय गगरेट पुलिस थाना प्रभारी अमरीक सिंह अपनी टीम के साथ गश्त पर गगरेट-दौलतपुर मार्ग पर संघनई गांव में नाके पर मौजूद थे तो एक बाइक सवार युवक के कब्जे से 1270 नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं। एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि पुलिस ने अरोपी अजय कुमार निवासी गगरेट के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी ने कहा नशे का अवैध
करोबार करने वाले लोगों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि नशा माफिया को किसी भी हालत में बक्शा नहीं जाएगा। एसपी दिवाकर शर्मा ने जनता से अपील की है कि यदि क्षेत्र में कोई नशे का अवैध कारोबार करता है तो मामले की सूचना पुलिस को दें। एसपी ने कहा कि सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *