आयुर्वेदिक चौक पर रहेगा तीसरी आंख का पहरा

 एमबीएम न्यूज़ / हमीरपुर

पब्लिक पुलिस एसोसिएशन (पीपीए) ने खाकी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने के लिए मुहिम छेड़ दी है। इसी कड़ी में पब्लिक पुलिस एसोसिएशन द्वारा पहल करते हुए आयुर्वेदिक चौक पर दो सीसीटीवी कैमरों को स्थापित किए गए है।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए हमीरपुर के विधायक
  सीसीटीवी कैमरों का विधायक नरेंद्र ठाकुर उद्धाटन किया। इस अवसर पर एसपी रमन कुमार मीणा, आईपीएस आकृति शर्मा, पीपीए अध्यक्ष रमेश चंद, महासचिव राजीव पुरी, कोषाध्यक्ष मुनीष पुरी, अनिल सोनी, प्रेस सचिव जसवीर कुमार, अरविन्द्र सिंह, अजय पुरी, नेक राम इत्यादि मौजूद रहे। इस दौरान विधायक नरेंद्र ठाकुर ने पीपीए की पहल की सराहना करते हुए कहा कि आज के समय में बढ़ रहे क्राइम को रोकने के लिए पुलिस के साथ पीपीए अच्छा काम रही है और यह कदम सराहनीय है।
  उन्होंने कहा कि आए दिन अपराधी कोई भी सबूत नहीं छोड़ता है तो यह सीसीवीटी कैमरे क्रइम रोकने के लिए अहम भूमिका निभाएंगे। उधर, एसपी रमन कुमार मीणा ने कहा कि पीपीए का बहुत ही अच्छा प्रयास है और इससे क्राइम को रोकने के लिए सहयेाग मिलेगा। उन्होंने कहा कि पीपीए सदस्य पुलिस के साथ मिलकर अच्छा काम कर रहे है। जिससे पुलिस को काफी सहयोग मिल रहा है।

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *