गिरीपुल में ढाबा संचालक के तकिए के निचे छुपाई चरस बरामद, मामला दर्ज
एमबीएम न्यूज़ / राजगढ़
जिला पुलिस ने एक बार फिर नशा माफिया पर शिकंजा कसने में सफलता हासिल की है। उपमंडल राजगढ़ के तहत पुलिस ने एक ढाबा संचालक से 162 ग्राम चरस बरामद की है। जानकारी के अनुसार राजगढ पुलिस ने सोलन-राजगढ़ सडक पर गिरीपुल के नजदीक नेरी जगयाला में सडक़ किनारे बने एक ढाबे में गुप्त सूचना के आधार पर दबिश दी।
Demo pic
जहां से चैकिंग के दौरान ढाबा संचालक प्रदीप सिंह (40) पुत्र सोहन सिंह निवासी ग्राम नेरी जगयाला के पास से 162 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी अपने ढाबे में एक चारपाई पर सो रहा था और जिसके तकिए के नीचे चरस रखी हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने चरस सहित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी प्रदीप सिंह यहां किराए की दुकान में ढाबा चलाता है और साथ ही चरस का अवैध कारोबार भी करता था। उधर, मामले के पुष्टि करते हुए एसपी रोहित मालपानी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ कर दी है।
Leave a Reply