प्रर्यावरण की स्वच्छता के लिए मोबाइल बायो शौचालय अत्यंत कारगर बोले विवेक भाटिया

अभिषेक मिश्रा / बिलासपुर
प्रर्यावरण को स्वच्छ व प्रदूषण मुक्त रखने की दिशा में मोबाइल बायो शौचालय अत्यन्त कारगर है। यह जानकारी उपायुक्त विवेक भाटिया ने पार्वती कोलडैम ट्रासमिशन कम्पनी लिमिटेड के द्वारा सीएसआर योजना के अंतर्गत स्थानीय प्रशासन को चार सीटर मोबाइल बायो शौचालय प्राप्त करने के लिए आयोजित समारोह पश्चात् देते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत भेंट किए गए इन मोबाइल बायो शोचालयों का प्रयोग जिला के विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा।

  उन्होनें कहा कि इन मोबाइल बायो शोचालयों को कहीं भी आवश्यकता अनुसार लाया व ले जाया जा सकता है। एवं सार्वजनिक स्थान पर सुचारू रूप से प्रयोग में लाया जा सकता है। उन्होने बताया कि यह मोबाइल बायो शोचालय को जिला ग्रामीण विकास अधीकरण की प्रस्तावना पर तैयार किया गया है। इसमें एक नवीन तकनीक की टंकी स्थापित की गई है जो मानव शौच को साफ पानी एंव गैस में तबदील कर देती है जिससे प्रर्यावरण प्रदूषण मुक्त रहता है।
इस अवसर पर प्रधान नगर परिषद सोमा देवी, उप प्रधान कमलेन्द्र कश्यप, पार्षद नवीन वर्मा, मनोज पिल्लेई, शालिनी शर्मा, पूर्व बीडीसी अध्यक्ष अमर सिंह ठाकुर, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद केआर ठाकुर, कम्पनी के प्रोजैक्ट हैड डीएस बीजराल, वरिष्ठ प्रबंधक निखिल गोयल, प्रबंधक राकेश वर्मा, उप प्रबंधक आरके चैबे, जिला न्यायवादी संदीप अत्री के अतिरिक्त कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *