एमबीएम न्यूज़ / हमीरपुर
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा जिला उपभोक्ता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त राकेश प्रजापति ने की। उपायुक्त ने उपस्थित उपभोक्ताओं को जागरूक करते हुए कहा कि उपभोक्ता को हमेशा अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक होना चाहिए।
जिला नियत्रंक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले द्वारा जागो ग्राहक जागो के तहत उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों व कर्तव्यों के बारे में जागरूक किया गया। इस मौके पर जिला की उचित मुल्यों की दुकानें जो कि पीओएस ट्रांजेक्सन व बॉयेामिट्रिक द्वारा उपभोक्ताओं को नियन्त्रित वस्तुएं वितरित की गई और जिनकी प्रतिशतता तीन माह में अधिक रही है ऐसे डिपू होल्डरों व विक्रताओं को उपायुक्त द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम अतिरिक्त उपायुक्त रतन गौतम, जिला नियत्रंक नरेन्द्र धीमान, निरीक्षक संदीप सकलानी, कमल कांत, कल्याण राणा, विनोद कमल, नीना के अतिरिक्त विभागीय कर्मचारियों ने भाग लिया।