एमबीएम न्यूज़ / हमीरपुर
राष्ट्रीय होटल प्रबंधन संस्थान सलासी के वार्षिक उत्सव में भांगड़ा तथा नाटी ने खूब समां बांधा, मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि उपायुक्त राकेश प्रजापति ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान में प्रतिस्पर्धा के दौर में जिस विद्यार्थी ने अपने कौशल को विकसित कर लिया वही आगे बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि होटल प्रबंधन के क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावनाएं देश भर में इस क्षेत्र में काफी विस्तार हो रहा है।
लाखों की संख्या में प्रतिवर्ष विदेशी पर्यटक भारत घूमने आते हैं। सलासी के होटल प्रबंधन संस्थान में विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण की सुविधाएं भी प्रदान की जा रही हैं। इससे पहले अतिरिक्त उपायुक्त एवं प्रिंसिपल रतन गौतम ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए होटल प्रबंधन संस्थान के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई वहीं पर संस्थान के वरिष्ठ प्रवक्ता पुनीत बंटा ने संस्थान की वार्षिक गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को पुरस्कार वितरित किया जिनमें शिक्षा के क्षेत्र में तृतीय वर्ष के लिए राघवेन्द्र राणा को प्रथम, अमन कुमार को द्वितीय व दीक्षा शर्मा को तृतीय स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया। द्वितीय वर्ष के लिए प्रियंका वर्मा को प्रथम, पंकज कुमार को द्वितीय व रवि सिंह को तृतीय स्थान के लिए पुरस्कृत किया।
प्रथम वर्ष के लिए विरेन्द्र कुमार को प्रथम, राहुल शर्मा को द्वितीय व नितांश महाजन को तृतीय स्थान के लिए पुरस्कृत किया। क्राफ्ट कोर्स फूड प्रोडक्शन के लिए संदीप कुमार को प्रथम व विजय पप्पू को द्वितीय स्थान व ध्रुव ठाकुर को तृतीय स्थान के लिए पुरस्कृत किया। डिप्लोमा फूड एण्ड विवरेज लिए पंकज सेठी को प्रथम व समीना को द्वितीय स्थान व राकेश कुमार को तृतीय स्थान के लिए पुरस्कृत किया। खेलों के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया।