सुभाष कुमार गौतम/घुमारवीं
विधायक राजेन्द्र गर्ग द्वारा घुमारवीं शहर में चल रहे टू-लेन के कार्य का अचानक निरीक्षण किया गया। इस मौके पर उन्होंने शहर में किए जाने वाले कार्य को देखते हुए विभिन्न विभागों के अधिकारियों से बात की।
उन्होंने कार्य करने वाली कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नालियों का काम शीघ्र पूरा किया जाए क्योंकि लोगों को इस कारण भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उन्होने कंपनी को निर्देश दिए कि लोगों की समस्या को देखते हुए निरंतर पानी का छिड़काव किया जाए ताकि लोगों को प्रदूषण की समस्या न हो।
उन्होंने आईपीएच पीडब्ल्यूडी व बिजली विभाग को निर्देश दिए कि कार्य के समय लोगों को किसी प्रकार की समस्या ना हो। सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि मेलों से पहले टू-लेन का सारा काम खत्म हो जाना चाहिए ताकि मेलों के दौरान आम जनता को किसी तहत की परेशानी ना होनी चाहिए।
Leave a Reply