एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
हिमाचल प्रदेश के वन, परिवहन एवं युवा सेवा व खेल मंत्री गोविंद ठाकुर ने आज सिने संगीतकार व गायक बालकृष्ण शर्मा की ऑडियो एल्बम बंजारा का विमोचन किया। मंत्री गोविंद ठाकुर के सरकारी आवास में हुए इस एल्बम के रिलीज अवसर पर उन्होंने हिमाचल संगीत के उत्थान पर हिमाचल सरकार की वचनबद्धता को भी दोहराया।
इस अवसर पर बालकृष्ण शर्मा ने हरिद्वारा वे जांदीए हो गीत गाया और हिमाचल के प्राकृतिक सौंदर्य से लवरेज वादियों, संस्कृति व वाद्ययन्त्रों पर आधारित एक वीडियो का भी प्रदर्शन किया। हिमाचली गीतों से सुसज्जित इस गुलदस्ते में कांगड़ी, मंडयाली, चंबियाली, कुल्लुवी व महासूवी बोलियों के 25 गीतों को शामिल किया गया। लगभग 5 सालों के अथक प्रयासों से अपने खूबसूरत संगीत से सजाए इस एल्बम में संगीतकार बालकृष्ण शर्मा ने मायानगरी व हिमाचली लोक कलाकारों का अनूठा समावेश प्रस्तुत किया है।
पार्श्व गायिका शोभा मुद्दगल, शंकर साहनी, पारुल मिश्रा के अलावा पीयूष राज, शक्ति सिंह, जितेंद्र जंबाल, कृतिका तंवर, सुनील चौहान, विनोद गन्धर्व व गीता भारद्वाज जैसी हिमाचल के सुरीले लोक गायकों के स्वरों से सुसज्जित इस एल्बम हिमाचल के लुप्त हो रहे पारम्परिक गीतों को सहेजने का अनूठा प्रयास किया है।
एल्बम में आधुनिक वाद्ययन्त्रों के साथ लुप्तप्राय होते हिमाचली साज़ो का समावेश बहुत ही अनूठा और कर्णप्रिय है। एल्बम का निर्माण फिल्मकार रविन्द्र रजावत ने अनहद स्टूडियो के बैनर तले किया है। इस अवसर पर वन, परिवहन एवं युवा सेवा व खेल मंत्री गोविंद ठाकुर ने संगीतकार बालकृष्ण के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह एल्बम हिमाचली संगीत के पारंपरिक गीतों को सहेजने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार जल्द ही सूबे में संगीत और फ़िल्म विकास को लेकर पॉलिसी लेकर आ रही है जिससे इस तरह के प्रयासों को नई दिशा व प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने खुशी जताई कि हिमाचल से बाहर रहने के बावजूद भी जिस तरह से बालकृष्ण शर्मा ने हिमाचली संगीत के संरक्षण के लिए इस एल्बम का निर्माण किया है वह काबिलेतारीफ है।
उल्लेखनीय है कि बालकृष्ण शर्मा के संगीत निर्देशन में बालीवुड के लगभग सभी बड़े गायकों ने गीत गाए हैं। बालकृष्ण शर्मा के ब्रिणा, करीम मोहम्मद व चूड़ा एक प्रथा सहित कई फिल्मों में संगीत दिया है। इस अवसर फ़िल्म निर्देशक पवन शर्मा भी मौजूद रहे।