महिलाओं का आना-जाना हुआ दूभर, ठेके के विरोध में एस.डी.एम. को ज्ञापन

एमबीएम न्यूज़ / हमीरपुर:
लुद्दर महादेव में खुले शराब के ठेके के विरोध में शनिवार को जिला परिषद सदस्य अंकुश सैनी की अध्यक्षता में महिला मण्डलों की महिलाओं ने एस.डी.एम. भोरंज को ज्ञापन सौंप कर ठेके को हटाने की मांग की।

 एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए ग्रामीण
 भजलाह, खतनाल तथा छतर कलां की प्रधन सलोचना, शकुुंतला तथा निशा के साथ महिलओं तथा ग्रामीणों ने कहा कि लुद्दर महादेव में शराब के ठेके के साथ पंचायत घर सरकारी स्कूल का रास्ता, एक निजी स्कूल तथा शिव मन्दिर का गेट है।
  यहां शाम के वक्त शराबियों का हुजूम लग जाता है जिससे महिलओं का चलना मुश्किल हो जाता है। दिन के समय स्कूल जाने वाले बच्चों पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। सभी ने ठेके को हटाने की मांग की है अन्यथा महिलाएं प्रर्शन करने को मजबूर होंगी। एस.डी.एम. भोरंज विजय कुमार ने बताया कि वे मंगलवार को मौके का दौरा करेंगे।

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *