सुभाष कुमार गौतम / घुमारवीं
घुमारवीं उपमंडल की उप तहसील भराडी के गांव लढयानी में आज सुबह सत्य देवी कर्म सिंह रतनी देवी सुरम सिंह बर्फी देवी का दो मंजिला स्लेटपोश मकान जलकर राख हो गया जानकारी के अनुसार परिवार के पुरुष रोज की तरह सुबह-सुबह काम पर चले गए थे। महिलाएं पशुओं का घास लाने के लिए खेतों मे चली गई थी और सुबह के समय 10:30 के लगभग पडोस के लोगों ने घर से धूआँ और आग की लपटे उठती देखि। सबने शोर मचाना शुरू क्र दिया व् सारा गांव इकट्ठा हो गया और आग बुझाने में लग गया, लोगों ने पुलिस व अग्नि शमन विभाग को सूचित किया की आग इतनी तेज थी कि लोगों से आग पर काबू नहीं पाया गया।
अग्नि शमन विभाग ने मौके पर पहुचकर आग पर तो काबू पा लिया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सारा मकान जलकर राख हो गया था और लोगों का आशियाना पलभर में जलकर राख हो चुका था। मकान दो मंजिला होने के कारण इसमें दस कमरे थे इस भीषण आग के कारण गरीब परिवार को लाखों रुपए का नुकसान हो गया है व सिर से रहने का आसरा जलकर राख हो गया है।
भराडी पुलिस की टीम ने मौके पर लोगों के बयान दर्ज किए व मामला दर्ज किया भराडी थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज किया हैं व छानबीन कर रही हैं लेकिन इस बात का पता नहीं चल सका है, कि आग किस कारण लगी उधर जिला परिषद् उपाध्यक्ष अमींचंद सोनी ने कहा कि परिवार बहुत गरीब है व मकान जलने के कारण रहने के लिए कोई सहारा नहीं बचा है। इसलिए प्रशासन को चाहिए कि इन लोगों को जल्दी ही सहायता प्रदान की जाए ताकि इन मुश्किल समय में गरीब परिवारो को आसरा मिल सके।