एमबीएम न्यूज़ / चंबा
शहर की मुख्य चौक पर उस वक्त माहौल तनावपूर्ण हो गया जब युवा कांग्रेसी नेताओं और प्रदेश सरकार के पुतलों को लेकर खींचतान हो गई। दरअसल युवा कांग्रेसी शुक्रवार को मुख्य चौक पर प्रदेश सरकार का पुतला फूंकने वाले थे।
लेकिन युवा कांग्रेसियों के पुतला फूंकने का कार्यक्रम पुलिस ने रूकवा दिया। युवा कांग्रेसी कार्यकर्त्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ मुख्य चौक पर नारेबाजी भी की। युवा कांग्रेसी कार्यकर्त्ताओं ने जय राम सरकार के उस निर्णय का विरोध किया। जिसमें कांग्रेस सरकार के निर्णयों को प्रदेश की भाजपा सरकार बदल रही है।
साथ ही धारा 118 के साथ कोई छेड़छाड़ न करने की बात कही। इसके अलावा चंबा मेडिकल कॉलेज में टेंडर ऑनलाइन करवाने की मांग की। इससे पहले युवा कांग्रेसी कार्यकर्त्ताओं ने उपायुक्त हरिकेश मीणा के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजा।