पारंपरिक देवता मेला सुंदरनगर को राज्य स्तरीय दर्जा, शुभारंभ पर सीएम ने किया ऐलान

वी कुमार / मंडी
सीएम जयराम ठाकुर ने सुंदरनगर के पारंपरिक देवता मेले को राज्य स्तरीय दर्जा देने का ऐलान किया है। यह ऐलान उन्होंने सुंदरनगरमें राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले के शुभारंभ समारोह के दौरान किया। बता दें कि सुंदरनगर में देवता और नलवाड़ मेला एक साथ ही आयोजित होता हैए लेकिन नलवाड़ मेले को राज्य स्तरीय दर्जा प्राप्त है जबकि देवता मेले को कोई दर्जा प्राप्त नहीं था। स्थानीय लोगों कीइस मांग को सीएम ने पूरा करते हुए इस मेले को राज्य स्तरीय दर्जा देने का ऐलान कर दिया है।

      वहीं सीएम ने राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। उन्होंने बैलों का पूजन किया और खूंटी गाड़कर इस सात दिवसीय मेले का आगाज किया।उन्होंने कहा कि मेले हमारी प्राचीन और स्मृद्ध संस्कृति की धरोहर हैंए जिन्हें सहेजे रखना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने देवता मेले मेंआए देवी-देवताओं और बजंतिरयों के नजराने में 20 प्रतिशत बढ़ोतरी का ऐलान भी किया। वहीं सीएम जयराम ठाकुर ने सुंदरनगर को करोड़ों की सौगातें दी।

      उन्होंने कांगू में लोक निर्माण विभाग का अस्थायी सब डिविजन खोलने का ऐलान किया। यह सब डिविजनसलापड़ से ततापानी सड़क के निर्माण तक कार्य करता रहेगा। वहीं उन्होंने निहरी में आईटीआई तथा मलोह स्कूल में विज्ञान कक्षाओं को शुरू करने का भी ऐलान किया। साथ ही उन्होंने डिग्री कालेज डैहर के लिए पांच करोड़ रूपए की राशि जारी करने का भी ऐलान किया। वहीं उन्होंने सुंदरनगर शहर में पार्किंग की समस्या से निजात दिलाने के लिए एक मास्टर प्लान बनाने को कहा।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *