यूनिकैम उद्योग ने संवारा उच्च विद्यालय भटौली, लडकियों के लिए आधुनिक शौचालय..

एमबीएम न्यूज़ / बद्दी

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के निकट राजकीय उच्च विद्यालय भटौली कलां के दिन फिर गए हैं। बददी के यूनिकैम लैब उद्योग ने सीएसआर के तहत विद्यालय को पूरी तरह संवार व निखार दिया है और हर एक सुविधा उपलब्ध कराई है जो कि बहुत जरुरी थी। इस अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें नई योनजाओं का शुभारंभ दून विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने की जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर पंचायत प्रधान सोनूू देवी उपस्थित थी।

शौचालयों का लोकार्पित करते विधायक दून परमजीत सिंह
  कंपनी के मानव विकास विभाग के महाप्रबंधक ऋषि बधावन ने बताया कि सामाजिक दायित्व निर्वहन कार्यक्रम के तहत कंपनी ने एकत्रिकरण मैदान में टाईलें लगाई, लडकियों के लिए दो आधुनिक शौचालय बनाए गए वहीं रसोईघर को भी नया रंग रुप दिया गया। इसके बाद औद्योगिक क्षेत्र बददी में दो शौचालय कंपनी ने बनाए जिसका शुभारंभ दून विधायक परमजीत सिंह ने किया।
  विधायक ने इस पुनीत कार्य के लिए कंपनी का आभार जताया  और कहा कि हम औद्योगिक विकास के प्रत्येक उद्योग को हरसंभव सहयोग देंगे। पंचायत प्रधान सोनू देवी ने कहा कि दो शौचालय बनाकर यूनिकैम लैब ने एक मिसाल कायम की है जिसकी अन्य उद्योगों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर एच आर मैनेजर ऋषि बधावन, पंचायत प्रधान सोनू देवी, सहायक प्रबधंक रमेश कुमार, विजय राणा, कमल चंद व बिग्रेडियर  देवेंद्र कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *