जीता सिंह नेगी / रिकांगपिओ
क्षेत्र के अधिकांश गांव बुधवार रात पूरी तरह अंधेरें मे डूबे रहे। बुधवार दोपहर बाद से ऊंचाई वाले क्षेत्रों मे बर्फबारी व निचले क्षेत्रो मे बारिश होने के कुछ घंटो बाद से ही जिला मुख्यालय सहित अप्पर किन्नौर के सभी गांव में विद्युत बाधित हुई, जिस कारण अधिकांश गांव पूरी तरह अंधेरेे मे डूबे रहे।
बर्फबारी के साथ विद्युुत बाधित होने से विभाग की कार्यप्रणाली की भी पोल खुल गई है। लोगो का कहना है कि जिला के अधिकतर भागों मे मैन लाईन, टावर लाईन से विद्युत सप्लाई की जा रही है, साथ ही पुराने लाईन से भी विद्युत सप्लाई होती है। बावजूद इसके थोडी सी बर्फबारी के बाद विद्युुुत बाधित हो जाने से विभाग की व्यवस्थता की पोल खुल गई है।
बुधवार को जंहा मुख्यालय रिकांगपिओ, पर्यटन स्थल कल्पा, रोघी, पांगी, दूनी, ब्रेलंगी गांव पूरी रात अंधेरे मे डूबा रहा। हालांकि वीरवार सुबह जिला मुख्यालय रिकांगपिओ व आस-पास के गांव में विद्युत सप्लाई बहाल कर दी गई। लेकिन उपरी क्षेंत्रों मे बुधवार रात से वीरवार समाचार लिखे जाने तक विद्युुत सप्लाई बहाल नही हो पाई थी।
उधर उपायुक्त ने भी माना कि अधिकांश क्षेत्रों खास कर उपरी क्षेत्र पूह उपमंडल के सभी गांव बुधवार से विद्युत बाधित हुई है। उपायुक्त ने विभाग को शीघ्र विद्युत सप्लाई बहाल करने के निर्देश दिया गया है।