एमबीएम न्यूज़ / ऊना
चिंत्तपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ते भरवार्इं में पेड़ से नीचे गिरने से 60 वर्षीय व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया है। जिसके चलते पीड़ित व्यक्ति पीजीआई चंडीगढ़ में उपचाराधीन है, जहां पर उसकी हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है। घायल व्यक्ति विधि चंद पुत्र योद्धा दास गांव ग्वाल भरवार्इं का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि विधि चंद अपने घर के समीप पेड़ की टहनियों को काट रहा था कि अचानक उसका पांव फिसल गया और वह नीचे गिर गया।
मिली जानकारी के अनुसार भरवार्इं के गांव ग्वाल का रहने वाला विधि चंद अपने घर के समीप एक पेड़ पर चढ़कर उसकी टहनियां काट रहा था कि अचानक उसका पांव फिसल गया और वह पेड़ से लगभग 15 फुट नीचे गिर गया। जिसके चलते विधि चंद गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे को देख परिजनों ने घायल विधि चंद को नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया।
जहां पर तैनात चिकित्सक ने घायल विधि चंद की गंभीर हालत को देखते प्राथमिक उपचार देकर क्षेत्रीय अस्पतल रैफर कर दिया और अस्पताल से भी विधि चंद को पीजीआई चंडीगढ़ भेज दिया गया है। उधर, क्षेत्रीय अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. भारत भूषण कटोच ने बताया कि पेड़ से गिरकर घायल हुए व्यक्ति को अस्पताल में कुछ समय उपचार दिया गया, लेकिन स्वास्थ्य में सुधार न आने पर उसे पीजीआई भेज दिया गया है।
Leave a Reply