घुमारवीं (सुभाष कुमार गौतम) : उपमंडल के डंगाार के निवासी पूर्व सैनिक सरवण कुमार के बैंक खाते से कुछ शातिर पैसा उड़ाने में कामयाब हो गए है। पुलिस को दी गई जानकारी में डंगाार के सैनिक सरवण ने बताया कि मंगलवार को उनके मोबाइल पर अंजान नंबर से कॉल आई और कहा कि हम बैंक के कर्मचारी बोल रहें हैं, आपके एटीएम में कुछ सुधार करने है अपने एटीएम का पिन नंबर बताओ।
सरवण कुमार ने अपना पिन नंबर तो दे दिया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उसके पास मैसेज आया कि आपके खाते से 72 हजार रुपए निकाले गए हैं। इस मामले को लेकर सरवण ने पहले परिवार से बात की, फिर मामला डीएसपी के समक्ष मामला रखा। डीएसपी ने भराडी पुलिस को अज्ञात मोबाइल नंबर पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने को कहा है।
डीएसपी राजेन्द्र कुमार जस्वाल ने बताया कि हमें सावधान रहना चाहिए कोई भी बैंक इस तरह के कॉल नही करता। यह सब शातिर लोग करते हैं। जो आपके भोलेपन को देखते हुए आपसे आपके बैंक की डिटेल पूछ लेते हैं। मामला दर्ज किया गया है और मामले की जाँच की जा रही है।
Leave a Reply