सेब बगीचे में रंजिशन लगाई आग, 600 पौधे जले

शिमला (एमबीएम न्यूज़) : रामपुर तहसील के डांसा क्षेत्र के पनोली गांव में सेब के बगीचे में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया है। आगजनी की यह घटना मंगलवार को गांव के चार बागवानों के बगीचे में पेश आई। इनके 600 पौधे आग से जल गए हैं। गांव के ही एक व्यक्ति पर आग की घटना को अंजाम देने का आरोप है। आग की चपेट में आए इस बगीचे के मालिक चार भाई-बहन हैं।

Demo Pic
   आग लगने की खबर मिलते ही परिवार वाले बगीचे की तरफ दौड़े। लेकिन आग इतनी भयानक थी कोई भी बगीचे में प्रवेश नहीं कर पाया और आग ने सैंकड़ों पौधों को राख कर दिया। इस संबंध में पीडि़त चारों बागवानों ने रामपुर थाने में मामला दर्ज करवाया है।
   तीन भाइयों शिशु पाल, मोहन लाल, सोम और उनकी बहन रामेश्वरी ने अपनी शिकायत में कहा कि पनोली गांव के इंद्र देव ने रंजिशन उनके बगीचे को आग लगाई और इसमें 600 पौधे जल गए। इधर, जांच अधिकारी नरजीव जसरोटिया ने बताया कि आईपीसी की धारा 285 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इस मामले में अभी कोई गिरफतारी नहीं हुई है।

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *