शख्सियत ने कुल्लू में तलाशे नन्हें प्रतिभावान, साथ ही मिल गया चयनित प्रतिभागियों को मौका

कुल्लू (एमबीएम न्यूज): सूत्रधार केंद्र में शख्सियत कंपनी ने डांस, मॉडलिंग व एक्टिंग को लेकर ऑडीशन आयोजित किए। इसमें कंपनी के सीईओ हैरी संधु के अलावा ईशा डोगरा, दीपाली ठाकुर व सरिता बतौर निर्णायक मौजूद थे।
   सीईओ हैरी संधु के मुताबिक 50 प्रतिभागियों में से 6 को प्रतिभा दिखाने का मौका दे दिया गया है। चयनित चार बच्चे मेरा बचपन फिल्म में काम करेंगे, जबकि दो गायन के क्षेत्र में प्रतिभा पेश करेंगे।        उन्होंने कहा कि मंडी व कुल्लू के सफल आयोजन के बाद अब शिमला के चौपाल में ऑडीशन आयोजित होंगे। इसको लेकर जल्द ही तिथि जारी कर दी जाएगी।

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *