पांवटा साहिब (एमबीएम न्यूज़) : क्षेत्र में कल देर शाम हुए सड़क हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यहां दो मोटरसाइकिल सवारों ने एक राहगीर को जोरदार टक्कर मार दी जिससे तीनों लोगों को भी काफी चोटें आई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल शाम करीब 8:00 बजे माजरा थाना के अंतर्गत जगतपुर में दो मोटरसाइकिल सवार रिजवान अली (20) वर्ष पुत्र मोहम्मद इकबाल निवासी जगतपुर मिश्रवाला तथा उसके पीछे बैठे उस्मान अली पुत्र सुल्तान अली निवासी जगतपुर ने पैदल चल रहे रतन कुमार (35) पुत्र स्व. मीना राम निवासी जगतपुर को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद तीनो 3 घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।
इस हादसे में पैदल चल रहे रतन कुमार की दाईं टांग में फ्रैक्चर हो गया है और हाथ व चेहरे पर चोटें आईं हैं। वही मोटरसाइकिल चला रहे रिजवान के सर व चेहरे पर गहरी चोटें आई हैं। मोटरसाइकिल के पीछे बैठे उस्मान अली के सर पर भी चोटें आई हैं।
तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया गया है। वहीं मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
Leave a Reply