हमीरपुर(एमबीएम न्यूज़): गर्मियों के मौसम में वनों को आग से बचाने के लिए वन विभाग द्वारा एनआईटी से लेकर चिल्ड्रन पार्क तक एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर एसपी रमन कुमार मीणा, मुख्य वन अरण्यपाल अनिल जोशी, जिला वन अधिकारी प्रीति भंडारी, जिला वन अधिकारी हैड क्वार्टर केके गुप्ता भी मौजूद रहे। जागरूकता रैली में विभाग के कर्मचारियों के अतिरिक्त स्थानीय महिला मण्डल तथा पंचायती राज से जुड़े पदाधिकारियों ने भाग लिया।
रैली में विधायक स्वयं भी शामिल हुए। इसके उपरान्त चिल्ड्रन पार्क में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि इस बार ज्यादा गर्मी के कारण वनों में आग का ज्यादा खतरा बना रहेगा। प्रदेश सरकार द्वारा जंगलों को आग से बचाव के लिए व्यापक पग उठाए जा रहें हैं तथा आम लोगों को जागरुक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी नागरिकों की सहभागिता बहुत जरूरी है।
उन्होंने कहा कि हमारे में से ही कुछ लोग खुद ही जंगलों में आग लगाते हैं ताकि ज्यादा घास पैदा हो लेकिन इससे बहुत बड़ा नुकसान होता है, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। ग्लोबल वार्मिंग की सबसे बड़ी वजह जंगलों की आग है। उन्होंने कहा कि जलवायु ठीक हो, ग्लोबल वार्मिंग ना हो। इसके लिए वनों को आग से बचाना बहुत जरूरी है और इसमें हम सभी को अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि हम छोटे फायदे के लिए इतना नुकसान कर देते हैं कि जिसकी भरपाई कई सालों तक पूरी नहीं हो सकती है।
जंगलों में जो आग लगती है उससे कुछ नहीं बचता है। जंगलों की आग से जंगली जानवर और जड़ी बूटियां खत्म हो रही है। हर साल कोई जंगल आग से नहीं बचता है। उन्होंने कहा कि जंगलों को आग से बचाना बहुत जरूरी है, जंगल है तो जीवन हैं। जिला वन अधिकारी प्रीति भण्डारी ने बताया कि विभाग द्वारा पंचायत स्तर पर लोगों को जंगलों की आग से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए पंचायत स्तर पर नुक्कड् नाटक भी आयोजित किये जा रहे हैं।