मंडी (वी कुमार) : सोमवार को मिडल स्कूल पुरानी के परिसर में वन विभाग के प्रचार मंडल शिमला से आई टीम ने नुक्कड़ नाटक पेश किया। इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वनों की आग के कारण होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।
नुक्कड़ नाटक के दौरान डीएफओ राकेश कुमार और आरओ नरेंद्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी व जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया गया कि किस प्रकार लोग अपने स्वार्थ के लिए वनों को आग की भेंट चढ़ा देते हैं जबकि वह ये नहीं सोचते कि इस आग से वन संपदा के साथ-साथ कितने जीवों का जानी नुकसान होता है।
वहीं लोगों को यह संदेश देने का प्रयास भी किया गया कि गर्मियों के दौरान उनकी एक छोटी सी लापरवाही के कारण पूरा जंगल किस प्रकार से धधक उठता है। कुछ लोग जंगल में जलती हुई बीड़ी-सिगरेट छोड़ जाते हैं जबकि कुछ जंगल में आग जलाकर उसे वैसे ही छोड़ जाते हैं। इन्हीं कारणों से जंगल में आग लगती है और वन संपदा जलकर राख हो जाती है।
वहीं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों से यह आहवान भी किया गया कि जब कभी वनों में आग लगे तो उसे बुझाने में वन विभाग को अपना सहयोग दें। डीएफओ राकेश कुमार ने बताया कि शिमला से आई टीम ने नाटक के माध्यम से जागरूकता फैलाने का प्रयास किया है और इसी कड़ी में मंगलवार को एक बाईक रैली भी निकाली जाएगी। उन्होंने लोगों से इस बाईक रैली में भाग लेने का आहवान भी किया है।