घुमारवीं (सुभाष कुमार गौतम) : घुमारवीं उपमंडल के अन्तर्गत पड़ने वाले पुलिस थाना भराडी की खड्डों से पुलिस ने गस्त के दौरान दो ट्रैक्टरों को इम्पाउंड किया है, जो रेता बजरी से लदे थे। जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से अवैध खनन माफिया पर पुलिस शिकंजा कसा है और पहले भी कुछ ट्रैक्टरों को ज़ब्त किया था।
गौरतलब है कि घुमारवीं की खड्डों में खनन माफिया का जोर है और रात व दिन के समय पुलिस से आंख मिचोला खेलते रहते हैं। पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर अवैध खनन को अंजाम देने की कोशिश करते हैं। पुलिस द्वारा पकड़े गए ट्रैक्टरों में एक बंम में सीर खड्ड व दूसरा डंगाार रोपडी से पकड़ा गया है।
डीएसपी राजेन्द्र जस्वाल ने बताया कि पुलिस ने रेता बजरी से लदे दो ट्रैक्टरों को इंपाउड किया है। माइनिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों ट्रैक्टरों के चालान कोर्ट में भेज दिए गए हैं तथा खनन माफिया पर पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
Leave a Reply