विधायक को बनाया जाए पीएसी का चेयरमैन….युवाओं की मांग   

रिकांगपिओ(जीता सिंह नेगी): भावा वैली युवा कांग्रेस की बैठक उपाध्यक्ष किशोर कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में जनजातीय क्षेत्र किन्नौर में परियोजना सलाहकार समिति के चेयरमैन विधायक को न बना कर उपायुक्त को बनाने को लेकर सरकार पर सवाल उठाए।

  युथ कांग्रेस भावा वैली की बैठक में उपस्थित युवा वर्ग
  उपाध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार जनजातीय क्षेत्रो मे दोहरा मापदंड अपना रही है। एक तरफ जनजातीय क्षेत्र पंगी-भरमौर व लाहौल-स्पीति में पीएसी का चेयरमैन वहां के स्थानीय विधायक को बनाया है। दूसरी ओर जनजातीय क्षेत्र किन्नौर में पीएसी का चेयरमैन उपायुक्त को बनाया है।
  जिस से भावा वैली के युवाओ मे खासा रोष है। उन्होने कहा कि पीएसी ही नहीं जिला किन्नौर मे लाडा-साडा का चेयरमैन वियधायक को बनाया जाए। उन्होने कहा कि पीएसी का चेयरमैन नहीं बदला गया तो युव कांग्रेस भावा वैली आदंलोन पर उतरेगी।
  बैठक में सभी युवा कार्यकर्ताओ ने कहा कि विधायक जगत सिंह नेगी के प्रयास से भावा-मूद सडक के लिए क्लीयरेंस मिला है जिस का सभी ने आभार व्यक्त किया है। बैठक में प्रशांत नेगी, कमल किशोर, किशोर कुमार, धर्म शिशु, राज किशोर, रोबिन नेगी सहित कई युवा उपस्थित थे।

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *