रिकांगपिओ में धूल फांक रहा है PWD का लाखो रुपये का मिक्सचर प्लांट

रिकांगपिओ (जीता सिंह नेगी) : रिकांगपिओ के समीप लोक निर्माण विभाग की मिक्सचर प्लांट मशीन बीते 14 वर्षो से धूल फांक रही है जबकि इस मिक्सचर प्लांट मशीन को करोड़ो की लागत से खरीदा गया था। ताकि क्षेत्र की सम्पर्क सड़को की टॉयरिंग मेटलिंग की जा सके पर प्रशासन व लोक निर्माण विभाग ने इसे खुले में फैक कर रखा है।

बीच सड़क पर जंग खाती मिक्सचर प्लांट मशीन

   बता दें कि कुछ वर्ष पूर्व भी मिक्सचर प्लांट मशीन के हालत पर अखबार की सुर्खियां बनी, तब आनन फ़ानन में विभाग ने इस मिक्सचर प्लांट को शुदारंग बायपास सड़क के समीप स्थापित कर दिया गया।  लेकिन इस मशीन के कुछ कलपुर्जे न होंने की दुहाई देकर विभाग ने इसे चालू नही किया।

    सूत्र बताते है कि विभाग द्वारा लावारिस अवस्था मे छोड़े जाने के कारण कुछ कलपुर्जे जंग खा गए तो कुछ चोरी हो गए। आज 14 वर्ष बाद भी यह मिक्सचर प्लांट शुदारंग बायपास सड़क पर लावारिस हालत में जंग खा रही है।

   अगर विभाग समय रहते इस मिक्सचर प्लांट मशीन को स्थापित करती तो आज जिला के सम्पर्क सड़को के टॉयरिंग व मेटलिंग के लिए करोड़ो रूपये ठेकेदारों को व्यय नही करना पड़ता और सड़कों की हालत भी सुधरी होती।

क्या कहता है विभाग
इस मामले में लोक निर्माण विभाग रिकांगपिओ के सहायक अभियंता राहुल ने कहा कि मिक्सचर प्लांट मशीन के कुछ कलपुर्जे न होने से मशीन नही चल रहा है।

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *