कुल्लू(एमबीएम न्यूज़): भारत की प्रमुख जलविद्युत कंपनी और भारत सरकार की ‘मिनी रत्न’ श्रेणी उपक्रम एनएचपीसी लिमिटेड द्वारा भारत सरकार को 849.80 करोड़ रुपए के अंतरिम लाभांश का भुगतान किया गया है। 849.80 करोड़ रुपए का लाभांश भुगतान बैंक एडवाइस बलराज जोशी अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक, एनएचपीसी द्वारा आरके सिंह राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार), विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा, भारत सरकार को यह लाभांश प्रदान किया है।
इस अवसर पर अजय कुमार भल्ला, सचिव (विद्युत), भारत सरकार व एनएचपीसी की ओर से रतीश कुमार, निदेशक (परियोजनाएं), एनके जैन, निदेशक (कार्मिक) एवं महेश कुमार मित्तल निदेशक (वित्त) उपस्थित थे। गौर रहे कि 12 फरवरी, 2018 को आयोजित अपनी 412 वीं बैठक में कंपनी के निदेशक मंडल ने रुपए 1.12 प्रति इक्विटी शेयर यानी अंकित मूल्य के 11.20 प्रतिशत की दर से अंतरिम लाभांश घोषित किया था।
एनएचपीसी के पास वर्तमान में सात लाख से अधिक शेयरधारक है और वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए कुल अंतरिम लाभांश भुगतान 1149.05 करोड़ रुपए है। एनएचपीसी ने पिछली अवधि के 2627.17 करोड़ रुपए के मुकाबले वित्तीय वर्ष ’18 को समाप्त नौ महीनों में 2569.23 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2016-17 के लिए 2795.59 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।