शिमला (एमबीएम न्यूज़) : कुल्लू जिले के निरमंड के 24 वर्षीय युवक को चरस तस्करी के आरोप में शिमला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बीती रात उसे लक्कड़ बाजार पुलिस चौकी के तहत होटल
रेडिएशन के समीप खुला मोड़ से धरा गया।
पुलिस की टीम यहां गश्त पर थी और संदिग्ध मालूम पड़ने पर पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली और उसके पास 100 ग्राम चरस पकड़ी गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया है।
आरोपी की पहचान अरूण कुमार पुत्र नीम चंद निवासी तांदी तहसील निरमंड जिला कुल्लू के रूप में हुई है।
Leave a Reply