हमीरपुर (एमबीएम न्यूज़) : देवभूमि हिमाचल की बेटी ने अपने कठिन मेहनत और लगन की बदौलत कामयाबी हासिल की है। साधारण परिवार में पैदा हुई दीक्षा कुमारी ने परिवार समेत प्रदेश का नाम रोशन किया है।
लाडलियों की कामयाबी देख कह सकते है कि बदलते युग में मिल रहे अवसरों को बेटियां पूरी तरह से भुना रही हैं। जहां भी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है जरा भी नहीं चूक रही हैं। ऐसी ही एक कामयाबी की गाथा नादौन उपमंडल की पंचायत कोहला की बेटी ने लिखी है जिसने कठिन मेहनत करके भारतीय सेना में अधिकारी के रूप में प्रवेश पाया है।
अश्विनी मेहता के घर में जन्मी दीक्षा कुमारी कठिन मेहनत करके सेना में लेफ्टिनेंट बनी है। दीक्षा ने हाल ही में कमीशन पास करके कामयाबी हासिल की है। दीक्षा की कामयाबी से उसके घर में खुशी का माहौल है और घर में बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है।
पिता अश्विनी मेहता ने बताया कि दीक्षा कुमारी में बचपन से ही देश सेवा की लगन थी और उसका लक्ष्य भारतीय सेना में सेवाएं देने का रहा है। दीक्षा कुमारी की प्राथमिक शिक्षा से लेकर कॉलेज की पढ़ाई कोहला और नादौन कॉलेज में ही हुई।