नाहन (मोक्ष शर्मा): स्टेपको ग्रुप नाहन के युवाओ द्वारा जमटा में नशा निवारण को लेकर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। इस नाटक के माध्यम से दिखाया गया है, की आधुनिक समय मे किस तरह युवा नशे की चपेट में आकर अपना जीवन नष्ट करते जा रहे है।
यह नाटक ज़िला प्रशासन के सौजन्य से करवाया जा रहा है। प्रशासन व स्टेपको ग्रुप के मिले जुले प्रयासों से इलाके के युवाओं मे नशे जैसी कुरूतियों के खिलाफ जागरूकता लाने की कोशिश की जा रही है। इस नुक्कड़ नाटक का निर्देशन रजीत सिंह कँवर और वसीम ख़ान के द्वारा किया गया है।
सनद रहे की स्टेपको ग्रुप के कलाकार पहले भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी कला का लोहा मनवा चुके हैं। इस ग्रुप द्वारा “दुख दरिया ” नामक नाटक का मंचन ज़िला परिषद भवन नाहन मे कुछ दिनो पहले किया गया था जो की दर्शको के दिल पर अपनी छाप छोड़ गया ।