कुल्लू (एमबीएम न्यूज़) : बंजार उपमंडल घरटगाड़ के समीप एक मालवाहक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसमें तीन व्यक्ति घायल हो गए हैं। बंजार पुलिस के अनुसार हादसा उस समय पेश आया जब एक मालवाहक जीप में खाद लेकर चनौन की ओर जा रहा था।
शाम के समय घरटगाड़ के समीप चालक नियंत्रण खो बैठा और जीप करीब 80 फीट खाई में जा गिरी। हादसे में सवार रूप चंद गांव टिलरू चनौन को गंभीर चोटें आई है।जिसे बंजार अस्पताल से क्षेत्रीय अस्पताल रैफर कर दिया है।
जबकि दो अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से घर भेज दिया है। उधर एएसपी निश्चिंत सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।
Leave a Reply