विद्युत विभाग ने पकड़े बिजली चोर….ठोका 20 हजार जुर्माना 

हमीरपुर(एमबीएम न्यूज़): विद्युत विभाग ने कार्रवाई करते हुए जिला के गांव झमरेड़ा में दो उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। सहायक अधिशासी अभियंता विद्युत उपमंडल लंबलू दीपक वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने विद्युत कर्मचारियों सहित झमरेड़ा गांव  में विद्युत उपभोक्ताओं के घरों का निरीक्षण किया।
   इस दौरान दो बिजली उपभोक्ताओं को सर्विस वायर से सीधी तार जोड कर बिजली चोरी करते हुए रंग हाथों पकड़ा तथा जुर्माने के तौर पर उनसे 19 हजार 620 रूपए वसूल किए। उन्होंने बताया कि इन बिजली उपभोक्ताओं ने लिखित तौर पर जुर्म स्वीकार किया तथा विभाग द्वारा उन्हें भविष्य में ऐसी गलती न करने की चेतावनी देकर बिजली बहाल कर दी गई।
   दीपक वर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अन्य बिजली उपभोक्ताओं से भी आग्रह किया गया कि कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे सरकार को राजस्व में हानि हो तथा ऐसे कार्यों की बजह से उन्हें किसी परेशानी का सामना करना पड़े।

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *