जिला किन्नौर व स्पिति क्षेत्र की शराब की दुकानों का आबंटन 18 मार्च को….

रिकांगपिओ(जीता सिंह नेगी): जिला एवं स्पिति क्षेत्र की शराब की दुकानों का आबंटन वर्ष 2018-19 के लिए 18 मार्च सुबह 9 बजे से बचत भवन रिकांगपिओं में किया जाएगा। इस वर्ष शराब की दुकानों का आबंटन लॉटरी प्रणाली द्वारा किया जा रहा है तथा विभाग आश्वस्त है कि ज्यादा से ज्यादा व आम जनता इस वर्ष की आबंटन प्रकिया में हिस्सा लेंगी।
  ऐसे में ठेके आबंटन समिति की कमान उपायुक्त किन्नौर को दी गई है। आबकारी एवं कराधान अधिकारी जिला किन्नौर देवी राम ने कहा कि जिला किन्नौर व स्पिति क्षेत्र में शराब की कुल 16 दुकानों को 7 युनिटों में बांटा गया है जिसकी जानकारी विभागीय कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
   ठेको की वेल्यू के हिसाब से आबंटन के 5 स्लैब बनाए गए है और उसी हिसाब से आवेदक को आवेदन फीस भी जमा करवानी होगी। आबंटन प्रकिया में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जाएगी तथा पूरी प्रकिया की वीडियोंग्राफी की जाएगी। कोई भी योग्य आवेदक आब0 करा0 अधि0 किन्नौर कार्यालय रिकांगपिओ में 18 मार्च सुबह 8 बजे तक आवदेन फार्म जमा करवा सकता है। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति कार्यालय न0 01786.222235 पर सम्पर्क कर सकता है ।

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *