मान गए गौरीशंकर, नोटों से भरा पर्स मालिक को तलाश करके लौटाया

मंडी(एमबीएम न्यूज़): नगर परिषद के पूर्व कर्मचारी रहे पैलेस कॉलोनी द्वितीय मकान नंबर 269, वार्ड नंबर पांच निवासी गौरी शंकर गुप्ता सुपुत्र हरी राम ने लूट खसोट व छीनाछपटी के इस युग में भी ईमानदारी की ऐसी मिसाल कायम की है, जिसकी सब जगह तारीफ हो रही है।

 नोटों से भरा पर्स लौटते गौरीशंकर गुप्ता
   गौरीशंकर गुप्ता को दो दिन पहले अपने ही घर जो समखेतर मुहल्ला टाउन हाल से अस्पताल मार्ग पर पड़ता है उसके बाहर एक पर्स मिला। आस-पास कोई नजर नहीं आया तो उसने पर्स उठा लिया। पर्स खोला तो हैरान रह गया, पर्स नोटों से भरा हुआ था। उसने इसके अंदर रखे कागज व आधार कार्ड आदि देखे तो पाया कि इसमें आधार कार्ड राजेश कुमार गांव भटवाड़ी सदयाणा का था।
   गौरीशंकर ने किसी तरह से राजेश कुमार तक यह सूचना पहुंचा दी। सोमवार को राजेश कुमार जो कूरियर वितरण का काम करता है तथा ब्लू डार्ट कंपनी में कार्यरत है उसके पास पहुंच गया। उसने पर्स की पहचान बताई और फिर नगर परिषद के कार्यालय में जाकर वहां पर प्रधान सुमन ठाकुर के हाथों से गौरीशंकर ने इसे राजेश कुमार को साैंप दिया।
  पर्स में लगभग दस हजार रुपए व जरूरी कागजात थे। राजेश कुमार ने बताया कि वह दो दिन पहले शाम के समय कूरियर वितरण करते हुए गुजरा था और उसी समय उसका पर्स गिर गया था। उसने इस रास्ते पर कई बार आकर तलाश किया मगर नहीं मिला। अब जब गौरीशंकर की इमानदारी से उसका पर्स व कागजात मिल गए तो वह गदगद हो गया।

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *