पोलियो दिवस के अवसर पर 25,423 को पिलाई 2 बूंद जिंदगी की…
बद्दी(एमबीएम न्यूज़ ): अंतरराष्ट्रीय पोलियो दिवस के उपलक्ष पर पर बीबीएन में 0 से पांच वर्ष तक के बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पोलियो दवाई पिलाई गई। इसमें 184 पोलियो बूथ लगाए गए थे जिसमें 270 कर्मचारियों ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई।
दून विस के गुरुमाजरा में पोलियो की दवाई पिलाते कर्मचारी
12 मोबाईल बूथ भी लगाए गए जिन्होने बीबीएन की झोंपडी पट्टी में जाकर जगह-जगह बच्चों को दवाई पिलाई। इसमें दो नोडल आफिसरों ने अपना योगदान दिया। बीएमओ नालागढ़ केडी जस्सल ने बताया कि आज 25,423 बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई गई।
गुरुमाजरा में कर्मचारी मीता देवी, मंजीत, गीता, बेबी ने बताया की यहां पर 300 बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई गई।
Leave a Reply