बद्दी (एमबीएम न्यूज़) : हाऊसिंग बोर्ड कालोनी फेस दो बददी में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें दून जनहित मोर्चा के अध्यक्ष किशोर ठाकुर विशेष तौर पर उपस्थित हुए। बैठक में पचास से ज्यादा परिवारों की महिलाओं व पुरुषों ने भाग लिया और नगर परिषद बददी की कार्यप्रणाली के विरुद्व जमकर भड़ास निकाली, वहीं लगातार हो रही चोरियों पर भी चिंता जाहिर की।
एकत्रित महिला शक्ति ने रोषपूर्वक साफ कहा कि आज बददी की यह पॉश कालोनी नाश कालोनी बन चुकी है और सुविधा नाम की चीज तो यहां देखे हुए ही लंबा समय हो चुका है। महिलाओं ने बताया कि शाम होते ही समस्त कालोनी अंधेरे में डूब जाती है और स्ट्रीट लाईटें पांच माह से बंद है। कालोनी की गलियां, नालियां व सड़के जगह-जगह से टूटी हुई है।
गलियों में पानी खडा रहता है और सारा दिन धूल मिट्टी घरों के अंदर आती रहती है। मच्छर, मक्खियों का पूरा आतंक है जिसकी वजह से बीमारियों को बढ़ावा मिल रहा है। गलियों में सफाई कर्मचारी झाडू सिर्फ दीवाली, दशहरे व होली आदि त्यौहारों में ही लगाते हैं। सीवरेज का पानी सरेआम सड़कों पर बहता रहता है और इससे बदबू का आलम रहता है और हमें मुंह ढ़क कर चलना पड़ता है।
इस विषय में नगर परिषद को कई बार नप के अधिकारियों व पदाधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। वहीं महिलाओं ने कालोनी में बढ रही चोरियों पर चिंता जताई और गश्त बढ़ाने का आग्रह एसपी से किया। नालागढ़ कोर्ट के अधिवक्ता संदीप सचदेवा ने लोगों को मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों बारे जागरुक किया।
उन्होने कहा कि अधिकारों से पहले हमारे कुछ कर्तव्य भी होते हैं उसका हमेशा ध्यान रखना चाहिए। हमें नियमों व कानूनों की पालना करनी चाहिए। दून जनहित मोर्चा के प्रधान किशोर ठाकुर ने कहा कि उनकी समस्याओं को हम सीएम, शहरी विकास मंत्री, निदेशक, डीसी, एसडीएम व कार्यकारी अधिकारी नप को भेज देंगे। अगर फिर भी वहां से कोई कार्रवाई नहीं हुई तो हाऊसिंग बोर्ड से नप तक महिलाओं व लोगों को लेकर शांतिपूर्वक जूलूस निकालकर प्रदर्शन किया जाएगा।
इस अवसर पर रजनी भारद्वाज, अशोक आनंद, नीलम ठाकुर, जसविंद्र सिंह, पवन कुमार, सुनील गर्ग, संजना गर्ग, सुनीता नरुला, अमित, कैलाशो देवी, मुनीष गोयल, बंदना चौधरी, यशविंद्र, ललिता, सुनीता देवी, मीना, रीता गुप्ता, प्रिया, सुमन, दिनेश गर्ग, सुनील, सलोनी, शीना, नितिन, दिनेश गुप्ता, ख़ुशी, ज्योति, दीपिका बेदी व सुनील कुमार सहित कई नागरिक मौजूद थे।