तबीयत बिगड़ती देख एम्बुलेंस रुकवाकर….108 में सफल प्रसव  

कुल्लू(एमबीएम न्यूज़ ): 108 एम्बुलेंस एक ओर प्रसूता महिला के लिए नया जीवन लेकर आयी है। 108 एम्बुलेंस में ही रास्ते में सफल प्रसव करवाया। जानकारी के अनुसार मीरा देवी उम्र 18 वर्ष निवासी गांव नीलू पोस्ट ऑफिस श्याह तहसील भुंतर को अचानक प्रसव पीड़ा हुई परिजनों ने हालत देख कर 108 पर कॉल कर सुचना दी, सूचना मिलते ही लगवाई की 108 एंबुलेंस नीलू गांव पहुंच गए।

  प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा
  महिला को लेकर अस्पताल के लिए रवाना हो गए अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे महिला की तबीयत और बिगड़ने लगी और एंबुलेंस में तैनात इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन नेहा नेगी ने एम्बुलेंस रोक कर एंबुलेंस के अंदर ही महिला का सफल प्रसव करवाया महिला ने एक स्वास्थ्य बच्चे को जन्म दिया।
  महिला का यह पहला बच्चा था। प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा को नगवाईं अस्पताल एडमिट करवा दिया गया बाद में जच्चा-बच्चा को जिला के लिए रैफर किया गया।

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *