बद्दी (एमबीएम न्यूज़) : बददी का निमंत्रण पैलेस खेल मैदान एक बार फिर रविवार को वॉइस ऑफ बददी के खबरनवीसों की जीत का गवाह बना। निमंत्रण पैलेस मैदान में नालागढ़ प्रशासन व वॉयस आफ बददी के मध्य खेला गया। यह मैत्रीपूर्ण मैच बहुत की कांटे की टक्कर के साथ संपन्न हुआ। मैच के अंतिम ओवर तक यह तय नहीं था कि कौन सी टीम जीतेगी, लेकिन वॉइस ऑफ बददी की टीम ने अंतिम दो ओवरों में शानदार बैटिंग करते हुए 2 विकेट से जीत लिया।
मुकाबले में राणा बंधुओं की नौंवी विकेट के लिए 38 रनों की नाबाद सांझेदारी टीम के लिए जीत का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइन्ट रही। वाइस ऑफ बद्दी टीम से मैन ऑफ द मैच रहे विकास ठाकुर उर्फ राजा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 40 रनों की पारी खेली, इसके साथ ही उन्होंने 2 विकेट व दो जबरदस्त कैच भी पकड़े।
मैच की शुरुआत प्रशासन टीम के कप्तान राजीव कुमार ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए की। प्रशासन की टीम निर्धारित 16 ओवर भी नहीं खेल पाई व पूरी टीम 135 रनों पर पवेलियन लौट गई। इसमें अजय ठाकुर ने सर्वाधिक 35 रन, नीलकमल ने 16, श्याम लाल ने 20, सतवीर ने 20 व गणेशी लाल ने 16 रन ठोके व विपिन ने 9 रन बनाए।
वॉयस आफ बददी की ओर से रणेश राणा ने 3, सचिन बैंसल ने 2 व विकास राजा ने दो विकेट झटके। इसके उपरांत मैच की दूसरी पारी खेलते हुए वॉइस ऑफ बद्दी की टीम ने शुरुआती झटकों के बाद उभरते हुए बड़े ही रोमांचक तरीके से मैच प्रशासन के हाथों से लगभग छीनकर लाते हुए अंतिम ओवर की दूसरी बॉल पर 136 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया।
वॉयस ऑफ बददी की ओर से विकास ठाकुर ने 40, साहित ने 17, सचिन बैंसल ने 13, ऋषि ठाकुर ने तीन धुंआधार छक्कों के साथ नाबाद 24 व रणेश राणा ने नाबाद 14 बनाए। 8 विकेट पतन हो जाने के बाद मैच प्रशासन की ओर लगभग जा चुका था और अंतिम 18 गेंद में जीत के लिए लगभग 38 रन चाहिए थे लेकिन नौंवे विकेट के लिए राणा बंधुओं की नाबाद सांझेदारी ने प्रशासन की तमाम आशाओं पर पानी फेर दिया।
इस महत्वपूर्ण मैच के मुख्य अतिथि रहे लघु उद्योग भारती बददी के महासचिव आलोक सिंह ने विजेता टीम वॉयस आफ बददी व मैन ऑफ द मैच रहे विकास राजा को ट्रॉफी के साथ पुरस्कृत किया। अतिरिक्त सीईओ बीबीएनडीए व प्रशासन के कप्तान राजीव कुमार तथा एसडीएम प्रशांत देष्टा ने कहा कि ऐसे मैत्री मैंचों से हमें एक दूसरे को समझने का मौका मिलता है जिससे सामाजिक विकास व प्रगति होती है। निमंत्रण पैलसे के निदेशक मान सिंह कुंडलस के आयोजन के लिए सभी ने उनका आभार जताया।