महिला दिवस पर कॉलेज छात्रा से छेड़छाड़, युवक पुलिस चौकी में तलब 

ऊना (एमबीएम न्यूज़): मुख्यालय में चलती बस में कॉलेज छात्रा से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को मौके पर पहुंचना पड़ा। पुलिस ने एक आरोपी युवक को पुलिस चौकी में तलब किया है, जबकि दूसरे आरोपी युवक की तलाश जारी है। पुलिस मामले की जांच  कर रही है।
       जानकारी के अनुसार वीरवार सायं करीब पांच बजे एक कॉलेज छात्रा ऊना से हरोली की तरफ बस में जा रही थी। इतने में बस में सवार दो युवकों ने उसके साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया। जब युवती ने उनको रोका तो युवकों ने उसे बस से उतार दिया। जिस देख स्थानीय लोग भी एकत्रित हो गए।
     बस में सवार कुछ सवारियों ने युवकों ने जब मनचले युवकों को रोका तो वह उनसे भी उलझ पड़े।
    भीड़ को देख आरोपी युवक वहां से फरार होने में सफल रहे। मामले की सूचना पुलिस व पीडि़त छात्रा के अभिभावकों को दी गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीडि़ता के ब्यान कलमबद्ध करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को तो धर दबोचा जबकि दूसरा फरार चल रहा है। मामले का पता चलते ही एसपी दिवाकर शर्मा ने भी स्थिति का जायजा लिया।
      उधर एसपी दिवाकर शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *