पांवटा साहिब(एमबीएम न्यूज़): पावंटा में पुलिस को अवैध नशे के कारोबार का पर्दाफाश करने में सफलता मिली है। पुलिस की सुरक्षा शाखा एसआईयू ने आज प्रातः राजबन चौकी के अंतर्गत स्तौन से एक व्यक्ति को 256 ग्राम चरस के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

एसआईयू की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आज प्रातः स्तौन के बस अड्डे से अवैध नशे के सामान के साथ मस्त राम(58) पुत्र बंसी, निवासी ग्राम अहलोग तहसील चौपाल जिला शिमला को चरस सहित गिरफ्तार किया है।
आरोपी की तलाशी लिए जाने पर उसकी जेब में रखी थैली से 256 ग्राम चरस बरामद की गई है। वहीं मामले की पुष्टि करते हुए एसपी रोहित मालपानी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जायेगा।
Leave a Reply